Trending News

उत्तराखंड: लो जी अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, यहां से होगी शुरूआत

उत्तराखंड: लो जी अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, यहां से होगी शुरूआत

उत्तराखंड: लो जी अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, यहां से होगी शुरूआत पहाड़ समाचार editor

देहरादून: आज तक बिजली का बिल हर दो महीने में एक बार आता था। लेकिन, अब बिजली का बिल हरी मजीने आएगा। विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बादउत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने आदेश जारी कर दिए हैं। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे।

पहले चरण में विद्युत वितरण खंड नगरीय हरिद्वार, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं की मार्च 2023 में बिलिंग की गई थी, उनकी अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर मई में बिलिंग की जाएगी।

इसी तरह जिन उपभोक्ताओं की अप्रैल में बिलिंग की गई है, उन्हें जून महीने में दो महीने की बिलिंग की जाएगी। इसके बाद जुलाई महीने से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने बिल दिए जाएंगे। MD ने बताया कि विद्युत वितरण खंड केंद्रीय देहरादून और ऋषिकेश के अधीन आने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक आधार पर बिलिंग करने के आदेश पहले जारी किए गए थे।

उत्तराखंड: लो जी अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, यहां से होगी शुरूआत पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )