Trending News

उत्तराखंड : लड़की को छुड़ाने गई AHTU टीम पर हमला, बंधक बनाया, लेडी इंस्पेक्टर ने कराया मुक्त

उत्तराखंड : लड़की को छुड़ाने गई AHTU टीम पर हमला, बंधक बनाया, लेडी इंस्पेक्टर ने कराया मुक्त

उत्तराखंड : लड़की को छुड़ाने गई AHTU टीम पर हमला, बंधक बनाया, लेडी इंस्पेक्टर ने कराया मुक्त पहाड़ समाचार editor

हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पश्चिम बंगाल से अपहरण कर लाई गई किशोरी को छुड़ाने गई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को भी आरोपियों ने बंधक बना लिया और उनको पीट दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाना पड़ा।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) सेल की प्रभारी ललिता पांडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण रायपुर में रहने वाला रज्जाक पाइक 10 दिन पहले थाना बसंती पश्चिम बंगाल निवासी 15 साल की लड़की का अपहरण कर हल्द्वानी लाया था और यहां उसे संजय नगर भोटियापड़ाव में रहने वाली मानव तस्कर तान्या के घर में बंधक बनाकर रखा था। पश्चिम बंगाल के बसंती थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया है।

इस बंदे ने छाप दिया 81 करोड़ का नोट…हैरान करने वाला है सच

पश्चिम बंगाल में मामले की जांच कर रहे एसआइ सैमुअल हुसैन ने उन्हें सूचना दी कि किशोरी हल्द्वानी में है। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर किशोरी को मुक्त कराया। ललिता पांडे ने बताया कि देर रात मानव तस्कर तान्या और अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए वह टीम के साथ दोबारा आरोपितों के घर पहुंचीं, मगर वहां तान्या नहीं मिली। मकान मालिक आसिम रजा से पूछताछ चल रही थी।

उत्तरकाशी : यमुनोत्री मार्ग पर एक्सीडेंट की झूठी खबर, पुलिस लेगी एक्शन 

इसी बीच उसके परिजनों ने गेट बंद कर सिपाही मोहन किरौला और राजेंद्र जोशी को घेर लिया और पिटाई कर दी। ललिता पांडे ने हिम्मत दिखाई और किसी तरहर गेट खोलकर अंदर पहुंची। इस दौरान आरोपी के परिजनों ने फिर से गेट बंद कर रज्जक पाइक को छुड़ाने का प्रयास किया।

ललिता पांडे ने हिम्मत दिखाई और टीम को बंधक मुक्त करा लिया। कोतवाली में फोन कर अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर बुला ली। पुलिस ने बताया कि आरोपित आसिम रजा, उसकी पत्नी मीना, बेटे अशद रजा, हसन रजा, अमन और बेटी हासिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मकान मालिक आसिम रजा, उसके बेटे अशद रजा, हसन रजा और अपहरणकर्ता रज्जक पाइक को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड : लड़की को छुड़ाने गई AHTU टीम पर हमला, बंधक बनाया, लेडी इंस्पेक्टर ने कराया मुक्त पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )