उत्तराखंड: मलबे में दबे तीन वाहन, चार यात्रियों की मौत, 6 घायल, यहां हुआ दर्दनाक हादसा
उत्तराखंड: मलबे में दबे तीन वाहन, चार यात्रियों की मौत, 6 घायल, यहां हुआ दर्दनाक हादसा
उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास भारी बारिश के बीच भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलबे में एक टेम्पो ट्रैवलर सहित दो छोटे वाहन दब गए। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक महिला यात्री समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वाहन में चार यात्री फंस गए थे। चारों लोगों की मौत हो गई। तीन शव बरामद कर लिए, जबकि एक शव को निकालने का प्रयास जारी है।
हाईवे जनपद मुख्यालय की ओर से सुनगर और हर्षिल से सोनगाड़़ तक बंद था। ऐसे में स्वयं सेवी राजेश रावत वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने ही वे मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
SDRF, BRO ने रात को ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन, लगातार मलबा आने और झरने के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन, काफी मुश्किलों के बाद तीन शवों को निकाल लिया गया है। SDM और आपदा प्रबंधन अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं।
उत्तराखंड: मलबे में दबे तीन वाहन, चार यात्रियों की मौत, 6 घायल, यहां हुआ दर्दनाक हादसा