Trending News

उत्तराखंड : मंदिर दर्शन करने आये थे 5 दोस्त, नदी में डूबने से दो की मौत

उत्तराखंड : मंदिर दर्शन करने आये थे 5 दोस्त, नदी में डूबने से दो की मौत

उत्तराखंड : मंदिर दर्शन करने आये थे 5 दोस्त, नदी में डूबने से दो की मौत पहाड़ समाचार editor

रामनगर में दुखदहादसा हो गया। हादसे में दो युवाओं की मौके पर मौत हो गई। मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर आए पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। दो युवकों की कोसी नदी में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई। तीन युवक कुशल बच गए।जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के रहने वाले आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान आई10 संख्या यूपी-21बीएस-3082 से मंगलवार की सुबह रामनगर के गर्जिया मंदिर में गए।

दोपहर के समय वे मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने चले गए। नहाते समय सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए। जिनको मौके पर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं बच सके।

मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गर्जिया चौकी प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड : मंदिर दर्शन करने आये थे 5 दोस्त, नदी में डूबने से दो की मौत पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )