Trending News

उत्तराखंड : बिहार में बवाल, देहरादून में शादी, ये नोता पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर!

उत्तराखंड : बिहार में बवाल, देहरादून में शादी, ये नोता पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर!

उत्तराखंड : बिहार में बवाल, देहरादून में शादी, ये नोता पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर! पहाड़ समाचार editor

देहरादून: बिहार के जिस बाहुबली नेता को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। भाजपा, कांग्रेस और दसूरे राजनीतिक दल सीएम नितीश कुमार को भले ही निशाने पर ले रहे हों, लेकिन खुलकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उसका कारण यह है कि आनंद मोहन की सभी दलों के नेताओं के बीच अच्छी पैठ है।

बिहार के बाहुबली और विवादित नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी बुधवार रात दून के कैनाल रोड स्थित लक्सेरिया फार्म हाउस में हुई। इस शादी में कई बड़े नेता और कारोबारी भी शामिल हुए। बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की शादी डॉक्टर आयुषी सिंह से बुधवार रात बेहद निजी कार्यक्रम में हुई।

उत्तराखंड : गजब! जिसको मंत्री और गनर ने पीटा, उसी पर मुकदमा, लगाई कई धाराएं

चेतन मोहन की शादी बेहद शाही तरीके से हुई है। इस हाई प्रोफ़ाइल शादी में फार्म हॉउस को फूलों से सजाया गया था, वहीं सुरक्षा के इंतज़ाम भी पुख्ता थे। शादी में कम से कम 300 लोगों के शामिल होने की खबर है। करीबी लोगों को ही केवल इस शादी में आने की अनुमति थी।

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी में बिहार के कई बड़े राजनेताओं के अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के मौजदू रहने की चर्चा है। बाहुबली आनंद मोहन पर आईएएस की हत्या का मामला है। इसी मामले वो जेल में बंद थे। बिहार सरकार ने आनंद मोहन की रिहाई के लिए जेल के नियमों में बदलाव किया गया और फिर उनकी रिहाई हुई।

उत्तराखंड : बिहार में बवाल, देहरादून में शादी, ये नोता पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर! पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )