
उत्तराखंड : बस की टक्कर से स्कूटी सवार रिसर्च स्कॉलर युवकी मौत
उत्तराखंड : बस की टक्कर से स्कूटी सवार रिसर्च स्कॉलर युवकी मौत पहाड़ समाचार editor
श्रीनगर (मलेथा) : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेथा में पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार की मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाते समय मौत हो गई।
मृतक नंदनी कोटियाल गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग श्रीनगर में शोध छात्रा थी। आज हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक की लापरवाही ने एक लड़की की जान ले ली।
उत्तराखंड : बस की टक्कर से स्कूटी सवार रिसर्च स्कॉलर युवकी मौत पहाड़ समाचार editor