Trending News

उत्तराखंड : प्रवेशोत्सव में पहुंचकर CM धामी ने की छात्रों से मुलाकात

उत्तराखंड : प्रवेशोत्सव में पहुंचकर CM धामी ने की छात्रों से मुलाकात

उत्तराखंड : प्रवेशोत्सव में पहुंचकर CM धामी ने की छात्रों से मुलाकात पहाड़ समाचार editor

देहरादून : दून के सभी सरकारी स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।  कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

शिक्षा महानिदेशक, सचिव, अपर सचिव, विधायक व अन्य मंत्रियों ने भी स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे। साथ ही स्कूल में छात्रों को तरह-तरह के व्यंजन भी परोसे गए।

राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि नए छात्रों को स्कूल की सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में बताया जाएगा। साथ ही अन्य बच्चों को दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उत्तराखंड : प्रवेशोत्सव में पहुंचकर CM धामी ने की छात्रों से मुलाकात पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )