Trending News

उत्तराखंड: नौनिहालों को तराश रहे आजाद, नवोदय विद्यालय में कई बच्चों का चयन

उत्तराखंड: नौनिहालों को तराश रहे आजाद, नवोदय विद्यालय में कई बच्चों का चयन

उत्तराखंड: नौनिहालों को तराश रहे आजाद, नवोदय विद्यालय में कई बच्चों का चयन पहाड़ समाचार editor

नौगांव: छोटे बच्चों को पढ़ाना ही मुश्किल होता है। उनके कोमल मन को समझाना और सही दिशा देना आसान नहीं होता। लेकिन, नौगांव ब्लॉक के करनाली गांव निवासी आजाद रावत इन मासूम बच्चों को गढ़ने का काम कर रहे हैं। जिन बच्चों को उनकी कक्षाओं की पुस्तकें समझाना ही कठिन होता है। उन बच्चों को आजाद प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करा रहे हैं।

आजाद रावत नौगांव के जागृति पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं। 2014 से बच्चों को नवोदय की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी करा रहे हैं। अब तक उनके पढ़ाए 30 से अधिक बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं। पहले बार आजाद ने सैनिक स्कूल के लिए भी बच्चों को तैयार करना शुरू किया है। पहली ही बार में एक बच्चे का चयन सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में हुआ है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए घोषित परिणाम के अनुसार उत्तरकाशी जिले के लिए 30 सीटें हैं, जिनमें 24 सीटें ग्रामीण और 6 सीटें शहरी हैं। जिनमें से सभी छह सीटों पर आजाद रावत के रावत नवोदय क्लास के बच्चों ने सफलता हासिल की है। आजाद रावत केवल अपनी क्लास में ही तैयारी नहीं कराते। बल्कि विद्यालय में भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं।

उत्तराखंड: नौनिहालों को तराश रहे आजाद, नवोदय विद्यालय में कई बच्चों का चयन पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )