उत्तराखंड : निलंबित मुख्य वित्त अधिकारी को सात दिन में कमरा खाली करने के निर्देश
उत्तराखंड : निलंबित मुख्य वित्त अधिकारी को सात दिन में कमरा खाली करने के निर्देश
देहरादून: आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के निलंबित मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को 8 जुलाई को निदेशालय कोषागार पेंशन और हकदारी से सम्बद्ध कर दिया गया था। लेकिन, उन्होंने अत तक अवास खाली नहीं किया है। निलंबित मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को प्रभारी कुलसचिव ने सात दिन के अंदर सरकारी आवास चााली करने का नोटिस दिया गया है।
आयुर्वेद विवि के प्रभारी कुलसचिव प्रो अनूप कुमार गक्खड़ ने यह आदेश किये। निलंवित मुख्य वित्त अधिकारी ट्रांसफर के बावजूद भी आयुर्वेद विवि में जमे रहने और भुगतान सम्बन्धी चेक काटने पर सीएम धामी के आदेश ओर अमित जैन को निलंबित कर दिया गया था।
उत्तराखंड : निलंबित मुख्य वित्त अधिकारी को सात दिन में कमरा खाली करने के निर्देश