Trending News

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में करीब 30 अहम फैसले लिए गए।

सचिवालय प्रसाशन मे निजी सचिव परीक्षा मामले मे हाई कोर्ट गए 4 अभ्यर्थियों को अनुमान्य किया गया।

औली विकास प्राधिकरण का निर्माण किया गया जों औली मे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाएगा।

उधम सिंह नगर में गैस आधारित प्लांट को चलाने के लिए विदेशो से आने वाली गैस मे वेट जीरो था अब cng मे भी वेट 0 किया गया।

बद्रीनाथ मे विभिन्न कलाकृतियों और वहां के इतिहास के बारे में बताने का काम किया जाएगा। जिसने मास्टर प्लान बनाया वही INI डिजाइन स्टूडियो को काम करेगा।

ऊर्जा में पम्प स्टोरेज प्लांट पॉलिसी बनाई गई। इसमें नॉन पीक ऑवर में इनका उपयोग होगा।

इस पॉलिसी के तहत 12 प्रतिशत बिजली नहीं देनी होगी राज्य को, लैंड अलॉटमेंट भी प्राथमिकता के आधार पर होगा।

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट बैठक में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )