
उत्तराखंड: डैम से छोड़ा गया पानी, श्रीनगर से हरिद्वार तक अलर्ट
उत्तराखंड: डैम से छोड़ा गया पानी, श्रीनगर से हरिद्वार तक अलर्ट
देहरादून: आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिले के अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बारिश नहीं, बल्कि डैम से पानी छोड़े जाने को लेकर किया गया है। आज श्रीनगर डैम से पानी छोड़ गया है, जो देवप्रयाग, ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा। इसको देखते हुए रास्ते में पड़ने वाले संवेददनशील स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि अलकनंदा नदी के अपस्ट्रीम में सुबह साढ़े बजे लगभग 3000 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी श्रीनगर डैम पर पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसको देखते हुए पानी डिस्चार्ज किया जाएगा, जो साढ़े दस बजे देवप्रयाग, साढ़े 12 बजे ऋषिकेश और दोपहर एक बजे तक हरिद्वार पहुंचेगा।
समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं. 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं. 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
उत्तराखंड: डैम से छोड़ा गया पानी, श्रीनगर से हरिद्वार तक अलर्ट