
उत्तराखंड : डीबीएस पीजी कॉलेज में आर्यनन कौथिग, दीपक बिजल्वाण ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड : डीबीएस पीजी कॉलेज में आर्यनन कौथिग, दीपक बिजल्वाण ने किया शुभारंभ पहाड़ समाचार editor
देहरादून: डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में आर्यन कौथिग महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्ल्वाण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इसमें जहां हमें अपने विचारों को एक-दूसरे तक पहुंचाने का मौका मिलता है। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का भी असर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं।
साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने युवाओं को देश और राज्य की बेहतरी में अपना योगदान देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को ही देश और राज्य के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
उत्तराखंड : डीबीएस पीजी कॉलेज में आर्यनन कौथिग, दीपक बिजल्वाण ने किया शुभारंभ पहाड़ समाचार editor