Trending News

उत्तराखंड : घर से निकला सांप, जिंदा चबा गया मकान मालिक, पहुंच गया जेल

उत्तराखंड : घर से निकला सांप, जिंदा चबा गया मकान मालिक, पहुंच गया जेल

उत्तराखंड : घर से निकला सांप, जिंदा चबा गया मकान मालिक, पहुंच गया जेल पहाड़ समाचार editor

नैनीताल: गुस्सा ऐसी माया है, जो किसी से कुछ भी बरवा दे। इसलिए कहते हैं कि जिसने गुस्से पर नियंत्रण पा लिया, वो अपने दुश्मनों पर आधी जीत हासिल कर लेता है। कई बार गुस्सा नुकसान कर देता है। ऐसा ही गुस्से में सांप को चबाने वाले युवक के साथ भी हुआ है।

दरअसल, रेलवे की ओर से नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक ने सांप को ही चबा लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने युवक के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बदले जाएंगे 2000 के नोट, एक दिन के लिए ये है लिमिट

कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इसी दौरान कमलेश महतो का घर पोकलेन मशीन से तोड़ा गया तो दीवार से सांप निकल आया। कमलेश ने गुस्से में सांप को पकड़कर अपने दांतों से चबा कर घायल कर दिया।

इस घटना को पास में खड़े लोगों ने वायरल कर दिया। तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कमलेश महतो को नगीना कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उत्तराखंड : घर से निकला सांप, जिंदा चबा गया मकान मालिक, पहुंच गया जेल पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )