Trending News

उत्तराखंड : गजब! जिसको मंत्री और गनर ने पीटा, उसी पर मुकदमा, लगाई कई धाराएं

उत्तराखंड : गजब! जिसको मंत्री और गनर ने पीटा, उसी पर मुकदमा, लगाई कई धाराएं

उत्तराखंड : गजब! जिसको मंत्री और गनर ने पीटा, उसी पर मुकदमा, लगाई कई धाराएं पहाड़ समाचार editor

ऋ़षिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की खूब आलोचना हो रही है। सीएम धामी ने भी अग्रवाल को आज तलब किया है। लेकिन, इस बीच पुलिस ने उस सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसको मंत्री और मंत्री के गनर के साथ ही कुछ और लोगों ने बुरी तरह पीट दिया था।

पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है। उसके विभिन्न धाराएं लगाई गई है। मंत्री फ्टील को रोककर सरकारी काम में बाधा, खिड़की पर हाथ मारकर तोड़ने का प्रयास, गालीगलौच करना, मंत्री की तरफ अपना हाथ बढ़ाना, मंत्री की जेब में रखे भगवान के अंगवस्त, पेन और 1150 रुपये छीनने और मारपीट का प्रयास करने की बात कही गई है। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने वाली मंत्री के गनर गौरव राणा और उनकी वर्दी फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है।

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सरेराह मारपीट का VIDEO वायरल

अब इसी फर्द में लिखी गई बातों की समीक्षा की जाए तो कहीं पर भी यह नहीं है कि उसने मंत्री के साथ मारपीट की है। कुर्ता फाड़ने की बात भी नहीं कही गई है। पुलिसकर्मी की वर्दी भी वीडियो में फाड़ते हुए नजर नहीं आ रहा है। जिस तरह से सुरेंद्र सिंह नेगी को पीटा जा रहा है। उससे साफ है कि उसे तो मौका ही नहीं दिया। पहले मंत्री ने थप्पड़ जड़ा और फिर गनर ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक और व्यक्ति भी आया और मारना शुरू कर दिया।

सवाल यह है कि पुलिस आखिर क्या साबित करना चाहती है। जिस पुलिसकर्मी पर मारपीट का मुदमा दर्ज किया जाना चाहिए था। उसके झूठे आरोपों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मंत्री के खिलाफ भी मुदमा दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस लगातार यह मांग कर रही है। कई जगहों पर आज प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला भी फूंका गया।

उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल पर CM धामी सख्त, किया तलब, DGP को जांच के निर्देश

प्रेमचंद अग्रवाल की गुंडई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवान को गाली देने का वीडियो भी सामने आया था। विधानसभा अध्यक्ष रहते पार्टी के ही राज्य मंत्री के साथ गालीगलौच का मामला चर्चाओं में रह चुका है। विधानसभा बैकडोरी भर्ती घोटाले मामले में भी विवादों में रहे हैं। बावजूद, प्रेमचंद अग्रवाल पार्टी का चहेते बने हुए हैं। इस पर सवाल भी उठे चुके हैं।

उत्तराखंड : गजब! जिसको मंत्री और गनर ने पीटा, उसी पर मुकदमा, लगाई कई धाराएं पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )