उत्तराखंड : खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में लिखी पोस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तराखंड : खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में लिखी पोस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा पहाड़ समाचार editor
ऊधमसिंह नगर: खुद को खालिस्तान आंदोलन का अगवा बताने वाले अमृपाल सिंह के पीछे पुलिस पड़ी हुई है। वह फरार चल रहा है। देश के कई राज्यों में पुलिस को अलर्ट किया गया है। उसके कई साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस बीच कई लोग अमृतपाल सिंह का भी समर्थन कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला उत्तराखंड में भी सामने आया है। ऊधमसिंह नगर जिले के युवक ने उसके समर्थन में पोस्ट की थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के समर्थन में ग्राम दादूवाला हिडिंबा मंदिर के पीछे रहने वाले गुरविंदर सिंह वैंस उर्फ बाबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
उन्होंने बताया कि गुरमुखी में की गई पोस्ट में बाबी ने अमृतपाल सिंह का समर्थन किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-बी (1) (सी) व 505 (2) में केस दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पोस्ट में लिखा था कि…अगर भाई अमृतपाल गिरफ्तार हो गया तो समझ जाओ सरकार सिखों को नये युद्ध का न्यौता दे रही है और अपने इलाके की सड़क बंद करो ताकि अमृतपाल सिंह खालसा गिरफ्तार न हो जाए। युवाओं यही समय है भाई साब के साथ खड़े होने का।
उत्तराखंड : खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में लिखी पोस्ट, दर्ज हुआ मुकदमा पहाड़ समाचार editor