Trending News

उत्तराखंड : एम्स (AIIMS) से दवा लेकर कोटद्वार के निकला ड्रोन, 20 किलोमीटर पहले पेड़ पर अटका

उत्तराखंड : एम्स (AIIMS) से दवा लेकर कोटद्वार के निकला ड्रोन, 20 किलोमीटर पहले पेड़ पर अटका

उत्तराखंड : एम्स (AIIMS) से दवा लेकर कोटद्वार के निकला ड्रोन, 20 किलोमीटर पहले पेड़ पर अटका

ऋषिकेश: एम्स (AIIMS) ऋषिकेश की महत्वाकांक्षी योजना को झटका लगा है। एम्स की ओर से आज ड्रोन को दवा के साथ कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए उड़ाया गया था। उड़ान भरने से लेकर कोटद्वार आद्योगिक क्षेत्र तक तो सबेकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इससे आगे बढ़ने से पहले ही ड्रोन एक पेड़ा टकरा कर क्रैश हो गया है।

ड्रोन AIIMS से 12 बजकर 50 मिनट पर दावा का पैकेट लेकर उड़ा था, जा ढाई बजे तक भी कोटद्वार नहीं पहुंचा। इसके बाद ड्रोन की खोज की गई। पता चला कि ड्रोन इंडस्ट्रीयल ऐरिया में कहीं पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया है।

ड्रोन से दवा पहुंचाने का एम्स का यह ट्रायल फेल हो गया। ऋषिकेश AIIMS से उड़ाया गया ड्रोन कोटद्वार से करीब 20 किलोमीटर पहले इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेड़ पर फंस गया। एम्स जल्द ही एक और ट्रायल कर सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

उत्तराखंड : एम्स (AIIMS) से दवा लेकर कोटद्वार के निकला ड्रोन, 20 किलोमीटर पहले पेड़ पर अटका

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )