उत्तराखंड: इस जिले में बाघ का आतंक, कर्फ्यू जैसे हालात, स्कूल-आंगनबाड़ी बंद
उत्तराखंड: इस जिले में बाघ का आतंक, कर्फ्यू जैसे हालात, स्कूल-आंगनबाड़ी बंद पहाड़ समाचार editor
पौड़ी : जिले के रिखणीखाल और धूमाकोट क्षेत्र में बाघ का आतंक है। आलम यह है कि जिले के इस इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है। प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल और धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।
इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। क्षेत्र में शाम ढलते ही बाघ का आतंक नजर आने लगता है।
रिखणीखाल ब्लाक के ग्रामपंचायत मेलधार के डल्ला गांव में गत दो दिन पहले बाघ के हमले में हुए वृद्ध की मौत के बाद वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है। रविवार को आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ की मूवमेंट कैमरे में कैद हुई है।
ये स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद
राप्रावि डल्ला, जुई, दियोढ, गाड़ियोंपुल, मेलधार, रजबो, द्वारी पैनों, छड़ियान, नावे तल्ली, चिलाउ एवं राउप्रावि मेलधार, सिलगांव और राजकीय हाईस्कूल गाड़ियोंपुल, जीआईसी पैनों, राप्रावि कांडा राजकीय हाईस्कूल कांडा, राप्रावि कोटड़ी, राजकीय कन्या हाईस्कूल कोटड़ी को सोमवार को भी बंद रखने की मांग की गई है।
उत्तराखंड: इस जिले में बाघ का आतंक, कर्फ्यू जैसे हालात, स्कूल-आंगनबाड़ी बंद पहाड़ समाचार editor