उत्तराखंड : आज से रेडियो पर सुनें गढ़वाली-कुमाऊंनी में समाचार
उत्तराखंड : आज से रेडियो पर सुनें गढ़वाली-कुमाऊंनी में समाचार पहाड़ समाचार editor
देहरादून: उत्तराखंड में आकाशवाणी, गढवाली और कुमाउंनी बोली के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। आकाशवाणी के देहरादून केंद्र से आज से प्रतिदिन शाम 6ः50 बजे से शाम सात बजे तक गढ़वाली बोली में समाचार प्रसारित होगा।
आकाशवाणी अल्मोड़ा से ही पहली जून से प्रतिदिन शाम साढे सात बजे से शाम सात बजकर 40 मिनट तक कुमाउंनी भाषा में समाचार प्रसारित किया जाएगा और देहरादून केंद्र से राज्य भर में रिले किया जाएगा।
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के समाचार प्रमुख संजीव सुंद्रियाल ने बताया कि गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली संवर्द्धन व संरक्षण को लेकर महानिदेशक डॉ वसुधा गुप्ता के निर्देश पर यह पहले की गई है। उन्होंने बताया कि गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली में प्रादेशिक समाचार शुरू होने से नई पीढ़ी को अपनी क्षेत्रीय बोली को सीखने का अवसर मिलेगा।
उत्तराखंड : आज से रेडियो पर सुनें गढ़वाली-कुमाऊंनी में समाचार पहाड़ समाचार editor