Trending News

उत्तरकाशी : यात्रा तैयारियां की खुद मानीटरिंग कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

उत्तरकाशी : यात्रा तैयारियां की खुद मानीटरिंग कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

उत्तरकाशी : यात्रा तैयारियां की खुद मानीटरिंग कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पहाड़ समाचार editor

उत्तरकाशी: इन दिनों प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ जहां सरकार अपने स्तर पर तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, संबंधित जिलों का जिला प्रशासन और जिला पंचायतें भी तैयारियों में जुटी हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की तैयारियों की मॉनीटरिंग खुद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कर रहे हैं

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में पड़ते हैं। दोनों ही धामों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा भी अन्य कई व्यवस्थाएं हैं, जिनकी जिम्मेदारी जिला पंचायत के पास है। ऐसे में जिला पंचायत लगातार यात्रा तैयारियों में जुटी है।

दोनों धामों के साफ-सफाई की पूरी जिम्मेदारी जिला पंचायत की है। यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां सबसे बड़ी चुनौती घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी संचालन होता है। जिसके लिए जिला पंचायत ने बाकायदा सभी का पंजीकरण कराया है। मार्ग में घोड़े-खच्चरों की लीद उठाने के लिए बाकायदा टेंडर निकालकर व्यवस्था की गई।

इन सब कामों पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण खुद ही नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों धामों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि किसी भी तरहर की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। दीपक बिजल्वाण ने कहा कि सभी कामों की मॉनीटरिंग वो समय-समय पर खुद कर रहे हैं।

उनका कहना है कि धाम में आने वाली तीर्थ यात्रियों को किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धाम में जो भी आए, वो यहां से अच्छा संदेश और अच्छी यादें लेकर जाए। जिला पंचायत इस काम को पूरी मेहनत से कर रही है। धाम में और धाम के मार्गों में कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार काम में जुटे हैं।

उत्तरकाशी : यात्रा तैयारियां की खुद मानीटरिंग कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )