
उत्तरकाशी: यहां गिरी आकाशीय बिजली, 26 बकरियों की मौत
उत्तरकाशी: यहां गिरी आकाशीय बिजली, 26 बकरियों की मौत पहाड़ समाचार editor
उत्तरकाशी: आकाशीय बिजली भेड़-बकरी पालकों पर कहर बनकर टूटी है। आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चरने गई 19 बकरियों की मौत हो गई। जिससे भेड़-बकरी पालकों को भारी नुक़सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार कामर के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने के कारण महेंद्र सिंह कि 19 बकरियां, हुकम सिंह की दो बकरियां और नारायण सिंह की 5 बकरियों मौत हो गई।
घटना जानकारी अधिकारियों को दी गई। बताया गया कि राजस्व टीम और पशुपालन विभाग की टीम कल मौके पर जाएंगी और नुकसान का आंकलन करेगी। प्रभावितों ने मुआवजे क
उत्तरकाशी: यहां गिरी आकाशीय बिजली, 26 बकरियों की मौत पहाड़ समाचार editor