उत्तरकाशी: पुरोला में आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
उत्तरकाशी: पुरोला में आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
पुरोला: आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा का आज उत्तरकाशी जिले में शुभारंभ हो गया है। इसके तहत जहां जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहोला ने शुभारंभ किया। वहीं, जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी अभियान के तहत आयोजन किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ फार्मासिस्ट देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में रक्तदान को लेकर भ्रांतियां पूरी तरह से दूर नहीं हुई हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
ब्लॉक प्रमुख ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच ही नहीं पाती है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कपिल तोमर ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रमें अस्पताल के कर्मचारियों समेत आशा कार्यत्रियां भी मौजूद रहीं।