उत्तरकाशी : डिग्री कॉलेज में हेरिटेज टूरिस्ट प्रशिक्षण शुरू, खुलेंगे रोजगार के द्वार
उत्तरकाशी : डिग्री कॉलेज में हेरिटेज टूरिस्ट प्रशिक्षण शुरू, खुलेंगे रोजगार के द्वार पहाड़ समाचार editor
बड़कोट : उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से हेरिटेज टूर गाइड के दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया। यह प्रशिक्षण राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में चलेगा। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ.जगदीश चंद्र रस्तोगी के संरक्षण में एवं डी.पी गैरोला (विभागाध्यक्ष हिंदी) के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के लिए शर्तें
•प्रशिक्षण लेने वाला अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12 क्लास उत्तीर्ण होना आवश्यक है
•अभ्यर्थी के पास अपना आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक फोटो होनी आवश्यक है।
•अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के दौरान एक टी-शर्ट और एक टोपी दी जाएगी।
•अभ्यर्थी को एक आईकार्ड प्रदान किया जाएगा जो उसका गाइड लाइसेंस माना जाएगा।
•ट्रेनिंग 20 जून से 27 जून तक होगी अंतिम दिवस अर्थात 27 जून को एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 28 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा जिसके बाद 1 सप्ताह के अंतर्गत उत्तराखंड पर्यटन विभाग से एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
•ऐसे अभ्यर्थी सरकारी गाइड के रूप में उत्तराखंड पर्यटन में अपना कैरियर बना सकते हैं।
•अभ्यर्थियों का उत्तराखंड पर्यटन की सरकारी वेबसाइट में संपूर्ण विवरण दर्ज होगा जैसे कि उनका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि।
•उत्तराखंड के समस्त गढ़वाल मंडल विकास निगम में उनकी एक लिस्ट होगी जिसके आधार पर उन्हें समय-समय पर उत्तराखंड में पर्यटन करवाने हेतु अवसर प्रदान होंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वरीयता दी जाएगी। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विजय तिवारी, कृष्ण चंद्र शर्मा, प्रशिक्षण की प्रासंगिकता पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर पूनम चंद (Additional Director, (UTDB) उपाध्यक्ष विवेक सांडिल्य भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। इसके अलावा इस अवसर पर प्रखर मिश्रा, अजवीन पंवार (प्रमुख प्रतिनिधि) देवेंद्र सिंह रावत, (पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी) अंकित बिष्ट, (सामाजिक कार्यकर्ता) जगबीर सिंह जयाड़ा (अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ) भवानी प्रसाद गौड़ आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी : डिग्री कॉलेज में हेरिटेज टूरिस्ट प्रशिक्षण शुरू, खुलेंगे रोजगार के द्वार पहाड़ समाचार editor