Trending News

उत्तरकाशी: आराकोट-चिंवा रोड पर मोल्डी के पास भूस्खलन, 50-60 मीटर सड़क ध्वस्त

उत्तरकाशी: आराकोट-चिंवा रोड पर मोल्डी के पास भूस्खलन, 50-60 मीटर सड़क ध्वस्त

उत्तरकाशी: आराकोट-चिंवा रोड पर मोल्डी के पास भूस्खलन, 50-60 मीटर सड़क ध्वस्त

मोरी: प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते सड़कें बंद हो रही हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के आराकोट-चिंवा मोटर मार्ग पर मोल्डी के पास भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते कई गांवों का संपर्क कट गया है।

उत्तराखंड : गौरीकुंड में अब तक 3 शव बरामद, चर्स अभियान जारी

जिला प्रशासन उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे जिले के मोरी क्षेत्र में आराकोट-चिंवा मोटर मार्ग पर मोल्डी के पास आज सुबह अचानक भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते लगभग 50-60 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

इसके चलते इलाके के दर्जनों गांव अलग-थलग पड़ गये हैं। आज सुबह हुए भूस्खलन के कारण मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग को मार्ग खोलने के लिए कह दिया गया है। जिला प्रशासन की मानें तो मार्ग को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

उत्तराखंड : इन दो जिलों में हो सकती है भारी से बहुत भारी बारिश, अलर्ट जारी

इससे बागवानों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है। सेब को मंडी तक पहुंचाने के लिए किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। यह मार्ग पहली बार बंद नहीं हुआ है। लगातार बंद होने के कारण सेब बर्बाद होने की कगार पर पहुंच रहा है। हालांकि, मार्ग को खोल दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर भारी भूस्खन के कारण मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है।

उत्तरकाशी: आराकोट-चिंवा रोड पर मोल्डी के पास भूस्खलन, 50-60 मीटर सड़क ध्वस्त

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )